महुवा क्षेत्र के प्रत्येक ढाणी तक पहुंचेंगी सड़क –हुडला
महवा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15.50 करोड की लागत से बनने वाली सड़क का किया उद्घाटन :- हुडला
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) दौसा सांसद श्रीमती जसकौर मीना और महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला ने सोमवार को खटीक का तिबारा से नौरंगवाड़ा हुड़ला विशाला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया जिसकी लगभग लागत 13.50 करोड़ तथा रौत हड़िया से लालपुर लगभग 2 करोड़ की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क का शिलान्यास किया ।इस दौरान श्री हुडला की कहा कि विकास परियोजनाओं में राजनीतिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा ‘हर कदम सिर्फ जनहित में चले‘इसी सोच के साथ मै महुआ विधान सभा क्षेत्र में काम कर रहा हू | इसी भावना से हमने बीते सात सालों में महुआ विधानसभा क्षेत्र में गांव-ढाणी और सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र तक सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार करने का काम किया। उन्होंने क्षेत्र में सड़क की परियोजनाओं को गति देने के लिए दौसा सांसद श्रीमती जसकौर मीना को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दोसा संसद श्रीमती जसकौर मीणा काम के प्रति लगन और प्रतिबद्धता से अपने काम को अंजाम देने में लगी हुई हैं | उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है तथा मेरे द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा तो मैं पूरा कर रहा हूं । समाज के प्रत्येक तबके के उत्थान को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और उसका भरपूर लाभ क्षेत्र को मिल रहा है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाएं तथा पिछड़ी बस्तियों के लोगों को सड़क, पेयजल, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं उन्होंने कहा की हडिया जीएसएस का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जावेगा और आने वाले समय में रोत और हडिया के लोगो को अलग अलग फीडर के माध्यम से विधुत उपलब्ध करवाई जावेगी|उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वो कृषि उपज मंडी के लिए सहयोग करे उनके एवज में उनको सरकार से नियमानुसार मुआवजा दिलवाया जाएगा | इस दौरान अधीक्षण अभियंता हरकेश मीना ,अधिशाषी अभियंता नरसी राम मीना,सहायक अभियंता आशीष गोयल ,सरपंच हडिया उर्मिला,कपिल ,हरिकिशन बीडीओ सहित विभिन्न लोग मौजूद थे |