नीमकाथाना से झुंझुनू के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवा आज से होगी शुरू
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) खेतड़ी आगार की रोडवेज बस सेवा नीमकाथाना से झुंझुनू के लिए शनिवार से शुरू होगी। रोडवेज प्रबंधक ने बताया कि यह बस सेवा 14 अगस्त से सुबह 6:00 बजे दलेलपुरा से चलकर सेफरागुवार होते हुए नीमकाथाना पहुंचेगी। नीमकाथाना से सुबह 7:00 बजे चलकर वाया सराय, बाघोली 7-30बजे , मणकसास, खोह, गुड़ा, पौंख, चंवरा चौफुलया, गुढ़ा 8-15 बजे, बालाजी, बड़ागांव होती हुई झुंझुनू 9: 00 बजे पहुंचेगी। वापसी में झुंझुनू से सुबह 9-30 बजे चलकर उसी रूट से होती हुई 10-30 बजे गुढ़ा गोडजी, 11बजे गुड़ा पौंख, बाघोली 11:30 बजे नीमकाथाना 12:00 बजे पहुंचेगी । नीमकाथाना से खेतड़ी 2:00 बजे पहुंचेगी। यह बस सेवा चलने से नीमकाथाना झुंझुनू सीधा मार्ग जुड़ेगा। यह रोडवेज बस करोना काल से पहले भी इसी रुट से चलती थी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को झुंझुनू के लिए रास्ते में बस नहीं बदलनी पड़ेगी। किराया भी प्राइवेट बसों से कम रहेगा। ग्रामीणों ने खेतड़ी- जोधपुर व गुढा गोडजी से दिल्ली बंद की गई रोडवेज बसों को पुनः चलाने की डीपू प्रबंधक खेतड़ी से मॉग की है।