घरो मे घुसकर लूटपाट मारपीट, जानलेवा हमले का मामला दर्ज
गाजूका व आलमपुर के ग्रामीणो के बीच फायरिंग का मामला
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास)थाना क्षेत्र में 7 दिसम्बर को गाजूका व आलमपुर के लोगो के बीच हुई फायरिंग की रिर्पोट दूसरे गांव आलमपुर पक्ष ने मंगलवार को जरिए डाक से जानलेवा हमले व घरो मे लूटपाट, नगदी जेबर लूटकर ले जाने की रिर्पोट नामजद दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी हरनारायण मीणा ने बताया है कि आलमपुर निवासी आजाद पुत्र सबह खा ने जरिए डाक से दर्ज रिर्पोट मे बताया कि गाजूका निवासी फारुख पुत्र चाव खॉ ,उम्मर, अत्ती,इकबाल ,जरनू, पुत्र रुस्तम, हक्मू, कुर्सीद, मुब्बी पुत्र दीनू ,फत्ती , वहीद पुत्र महमूद , तौफिक, तारीफ पुत्र फत्ती, इरफान , इमरान, मुस्तफा मुस्ताक पुत्र असरू , रईस ,रसीद पुत्र साहब खॉ अताउर रहमान पुत्र ईसब ,वकार पुत्र जाकिर ,जाहिद पुत्र अताउर रहमान, इरफान पुत्र मन्नान, जाकर ,जुबेर पुत्र छुटटू , मोहम्मद दीन पुत्र अखै सिंह, राजू पुत्र श्रीचंद्र जाटव, हसन पुत्र शेर मोहम्मद ,अजरू पुत्र नसरू ,आबिद पुत्र शरीफ को नामजद कर 50_60 अन्य को नामजद किया है।
7 दिसम्बर को करीब दस बजे मुलजिम हाथों में लाठी.डंडे व अवैध बंदूक कट्टे ,फरसा आदि हथियार लेकर अपने गांव गाजूका से हमारे घर स्थित आलमपुर मोड पर चढक़र आए आते ही सभी मुसलमानों ने एलानिया कहॉ इन्हें जान से खत्म कर दो, मुलजिमो ने बंदूक से फायर किया। जिसमें अकरम ,इरशाद ंघायल हो गया है।शमशेर के मकान में घुसकर जुबेदा,बसकर, के साथ मारपीट वेअदब करने, सोने की हसली लूटने, घर मे तोडफोड करने, 90000 रूपये ले जाने ,हसीरा के घर मे घुसकर 60000 रूपये एक किलो चांदी ले जाने ,अकरम की दुकान मे समान लूटने 55000 रूपये ले जाने,अशरफ का अपह्रण करने का अरोप लगाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।