राशन डीलर द्वारा दिया जा रहा सड़ा-गला गेंहूँ, ग्रामीणो मे आक्रोश
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव बबेडी तथा ईशराकाबास में गरीब लोगो को राशन डीलर द्वारा दिए जाने वाला गेहूं सडा-गला होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गरीब लोगो को दिया जाने वाला गेहूं गला सडा तथा गेहूं मे मिट्टी तथा कंकड पत्थर होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण राशन डीलर की दुकान से अपने हक का राशन लेने के लिए पहुंचे तो राशन में मिलने वाला गेहूं गला,सडा तथा गेहूं मे मिट्टी धूल तथा पत्थर मिले। गेहूं की हालत ऐसी थी कि जानवर भी ऐसे गेहूं को नहीं खाते । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय सरपंच से की जिस पर सरपंच ने गेहूं सडा गला होने की शिकायत जिला प्रशासन से की ओर सरपंच ने सभी गेहूं की बोरिया वापस भिजवा दी। लेकिन सवाल यह है कि गरीबों को दिया जाने वाला गेहूं राशन जिससे अगर जानवर भी खाए तो बिमार हो जाए तो लोगो को ऐसा राशन कहां से आया। ग्रामीणों मे सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले राशन को लेकर आक्रोश व्याप्त है तथा संबंधित डीलर व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।