श्रावण में कालसर्प दोष के निवारण के लिए 11000 शिवलिंग का किया रुद्राभिषेक
भीलवाडा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भगवान शिव का अति प्रिय श्रावण शुरू होते ही इसमें भगवान शिव का अभिषेक व पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होंगे। श्रावण में कालसर्प दोष के निवारण के लिए पूजा अर्चना करने का महत्व है।यह बात छोटी हरणी स्थित हनुमान टेकरी के महंत बनवारी शरण महाराज ने सोमाणी परिवार द्वारा कराए गए अभिषेक के दौरान कही, वहीं श्रावण को देखते हुए मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया ऐतिहासिक स्थान हरणी स्थित टेकरी हनुमान मंदिर में केसरी मल सोमाणी परिवार द्वारा 11 हजार शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर खुशहाली की कामना की
इस दौरान मंदिर में श्रावण के प्रत्येक दिन धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वही मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना की जा रही है। वही श्री हरि नाम संकीर्तन रामायण सुंदर कांड भजन संध्या मंडल सुहाव दमोह मध्यप्रदेश द्वारा भजन कीर्तन किया गया, सोमाणी परिवार की विशाखा ने बताया श्रावण में रुद्राभिषेक का बड़ा महत्व है इससे दोषों से मुक्ति मिलती है व सुख शान्ति मिलती है इस दौरान महेश सोमाणी,राजेन्द्र सोमाणी, दिनेश सोमाणी, अर्पित अर्चित अवि लवी हर्ष ,गोपी दादा, नीरू चतुर्वेदी सहित कई भक्त लोग मौजूद रहे।