दी अलवर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड राजगढ़ शाखा का घोटाला, फसली अल्पकालीन ऋण का ममला
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ मोहित माहेश्वरी) एक तरफ तो कोरोना की मार दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित के लिए की गई योजनाओं की स्वीकृति साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण की बजट की जो घोषणा की गई थी। उस बजट का लाभ हर साल किसानों के हित के लिए दिया जाता है और इसी दौरान एक मामला राजगढ़ का जहां पर कॉपरेटिव समिति के ग्राम सकट सचिव अशोक गुर्जर और शाखा प्रबंधक राजगढ़ मुकेश वर्मा की मिली-जुली भगत पिछले साल लोन का पैसा देने के उपरांत जमा करने के बाद भी प्रार्थी को मुख्यमंत्री फसली ऋण का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रार्थी 2008 से हैं कॉपरेटिव बैंक के सदस्य और पहले pnb bank से kcc का लाभ ले चुके है रिपोर्ट अनुसार ये दो कर्मचारी उनके डाक्यूमेंट्स और जमीन को फर्जी बताने की कवायद कर रहे है एक बड़ा घोटाला कि आहट नजर आ रही है|
लाभार्थी की मांग है कि वो गाव जाने में अक्षम है उसे जितने से पिछले साल फसली ऋण का फायदा दिया गया था, उसी तरह राजगढ़ माल्यान से उसे स्कीम का फायदा दिया जाए।