सचिन पायलट ने कहा राजस्थान मे गरीब लोगों का ईलाज हर मदद मिलेगी- लखेरा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी कृष्ण कुमार लखेरा कहा है कि जिस प्रकार कोरोना के हालात पूरे देश में खराब है उसके देखते हुए राजस्थान मे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने स्थिति को काबू करने के लिए हर जिलो की कोरोना रिपोर्ट पर मरीज को आक्सीजन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लखेरा ने कहा है की अब राजस्थान मे सरकार गरीबों के लिए हर सुविधाओं उपलब्ध कराई जा रही है इस बीमारियों के लिए हर विधायक ने कोष भी दिया है लखेरा कहा है कि कोष की शुरुआत सचिन पायलट ने की और आगे हाथ बढ़ाया पायलट का प्रोजेक्ट हर गरीब लोगों की मदद करने का वादा है। और पहले इनके पिताजी स्वर्गीय राजेश पायलट ने भी राजस्थान की जनता के लिए अहम विकास किए थे और जनता के हर दुख दर्द पीड़ा में वह अपनी भागीदारी था निभाते थे। पिता की ही कार्यशैली पर उनके व्यहार उनके के गुण पूरे के पूरे सचिन पायलट के अंदर विद्यमान है और सचिन पायलट राजस्थान की जनता के लिए चिंतित है कहते हैं कोरोना महामारी से मेरी जनता जूझ रही है।पर मैं जनता की सेवा में तत्पर हूं और राजस्थान की जनता को दवा इलाज के बगैर नहीं रहने दिया जाएगा हर संभव जनता के दुख दर्द पीड़ा में मैं साथ खड़ा रहूंगा। इस तरह सचिन पायलट ने अपनी बात कही।