विभिन्न समस्याओं को लेकर साधु संत और किन्नरों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन ने की समझाइश
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां कस्बा के लाल दरवाजा पर साधु संतों सहित किन्नर समाज के लोगो द्वारा धरना प्रदर्शन कर बिजली पानी सहित तीर्थराज विमल कुंड पर साफ सफाई और कुंड में जलभराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसके बाद धरना प्रदर्शन दोपहर को नगरपालिका कार्यालय पर पहुंच गया। जहां नगरपालिका पर तहसीलदार चतरूमल मीणा, अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल एवं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भगवान दास सहित कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी हरवीर सिंह द्वारा समझाइश कर समस्या समाधान का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवा दिया गया|
पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि गंगा दशहरा के पर्व को देखते हुए पूर्व में ही तीर्थराज विमल कुंड में जलभराव कराने की व्यवस्था शुरू कर दी गई हैं जिसको लेकर गुडगॉव नहर से विमल ऐकुंड तक पानी लाने के लिए जेसीबी की माध्यम से पुलावे लगाए जा रहे हैं गुरुवार तक कुंड में पानी आने की उम्मीद जताई जा रही है गंगा दशहरा से पूर्व ही तीर्थराज विमल कुंड में जलभराव करा दिया जाएगा साथ ही तीर्थराज विमल कुंड पर साफ सफाई और रोशनी व्यवस्था को लेकर भी पालिका के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं नगर पालिका से संबंधित अन्य समस्याओं का भी समाधान शीघ्र ही करा दिया जाएगा।