पूर्व विधायक गैसावत के प्रयास लाए रंग, मकराना के उपजिला अस्पताल को मिले चिकित्सक
मकराना (नागौर, राजस्थान) चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिक्त पदों की नियुक्तियों में 2 और चिकित्सकों को मकराना में नियुक्ति होने पर नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार प्रकट किया। मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की अनुशंसा पर मकराना में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां हुई है। आपको बता दे कि गत 8 जून को गैसावत ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से जयपुर स्थित कार्यालय पर मुलाकात कर मकराना चिकित्सालय के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ, कनिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसन (जनरल फिजिसियन), अस्थि (हड्डी) रोग विशेषज्ञ, निश्चेतन यानी बेहोशी (एनेस्थेसिया) विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर डाॅक्टरों की मांग की थी। जिसके फलस्वरूप 9 जून को ही मकराना चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ एवं कनिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसन (जनरल फिजिशियन) की नियुक्ति हो गई थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार 15 जून को हुई नियुक्तियों में अस्थि (हड्डी) रोग विशेषज्ञ के लिए डाॅ. रजत सैनी व निश्चेतन यानी बेहोशी (एनेस्थेसिया) विशेषज्ञ डाॅ. कैलाश चौधरी के मकराना चिकित्सालय हेतु नियुक्ति आदेश जारी हुए है। गैसावत ने कहा की स्त्री रोग विशेषज्ञ पद रिक्त है, जल्द ही स्त्री रोग विशेषज्ञ पद के लिए डाॅक्टर की नियुक्ति मकराना चिकित्सालय में होगी। जिससे गरीब जनता को और अधिक लाभ मिलेगा।