पंचायतीराज कर्मचारियो ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के सदस्यो ने बुधवार को संगठन के जिला अध्यक्ष दरवसिहं मावई के नेतृत्व में विकास अधिकारी लाखनसिहं को सात सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगो को 15 दिन में पूरा कराये जाने की मांग की है। कर्मचारियो की ओर से मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में पंचायतराज्य संस्थाओ में पदस्थापित मंत्रालयिक कर्मचारियो की विभिन्न मांगो का निस्तारण 15 दिवस में नही किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में गृहजिले में स्थानान्तरण, नियमो में संशोधन अन्य विभागो की भांति उनका भी संवर्ग कैडर रिव्यू किये जाने, मनरेगा में प्रतिनियुक्ती समाप्त किये जाने, कनिष्ठ लिपित भर्ती के शेष पदो पर नियुक्तियां किये जाने आदि की मांग की है।