सैन फाउंडेशन की मुहिम, श्री सैन छात्रावास अलवर में हुआ पुस्तकालय का उद्घाटन
अलवर (राजस्थान,राजस्थान) श्री सैन समाज छात्रावास अलवर में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। समारोह की अध्यक्षता ओम प्रकाश सैन राठनगर ने की। मुख्य अतिथि हेम नारायण सैन काला कुआं व पूरणमल सैन स्कीम10 रहे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर मां भगवती नारायणी माता एवं सैनजी महाराज के श्री चरणों में पुष्प अर्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह मुहिम सोशल मीडिया के माध्यम से सैन फाउंडेशन द्वारा चलाई गई थी। इस कार्यक्रम का संचालन मास्टर शिवचरण सैन द्वारा किया गया व सैन फाउंडेशन सदस्यों का राजस्थान प्रांतीय सैन उत्थान समिति पदाधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सैन फाउंडेशन सदस्य निरंजन सैन ने बताया कि सैन फाउंडेशन विधवा, परित्यक्ता, समाज के विशेष आवश्यकता वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की मुहिम चलाती है जिससे लोगों को संबल मिल सके व शिक्षा के क्षेत्र में यह पहली मुहिम है। फाउंडेशन पूर्ण रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से काम करता है। इस अवसर पर उत्थान समिति कोषाध्यक्ष राजेश सैन, विजय सैन, महावीर सैन राजगढ़, पुरणमल सैन, कमलेश जसोरिया, भीमसिंह सैन, रोहिताश सेक्रेटरी हल्दीना, नरेश सैन (नरसी) व मोहित रामपुर, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।