संस्कार ही बालकों का श्रृंगार- खमेसरा
जरूरतमंद बालकों को वितरित की निशुल्क ऊनी जर्सीया
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के जरूरतमंद बालक बालिकाओं को आज सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन भीलवाड़ा के द्वारा निशुल्क ऊनी जर्सी वितरण किया गया। सद्भावना सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष शकुंतला खमेसरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालकों में बचपन से ही अच्छे संस्कार विकसित करने चाहिए। संस्कार ही बालकों का श्रृंगार होता है।
संस्कारवान बालक समाज में गुलाब के फूल की तरह अपनी खुशबू बिखेरते हैं ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका बलवीर देवी अध्यक्ष प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी विशिष्ट अतिथि सद्भावना सेवा ट्रस्ट की महामंत्री प्रमिला सूर्या, उपाध्यक्ष शकुंतला खमेसरा सदस्य किरण बापना, निर्मला बुलिया, कनकावती, बलवीर देवी, अंजू चपलोत थी। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए ,प्रतिवर्ष विद्यालय में 100 जर्सिया वितरित करने हेतु ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) व करुणा केंद्र भीलवाड़ा के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी ने जर्सी वितरण कार्यक्रम की प्रभारी इंदिरा शर्मा व गाइड कैप्टन संगीता व्यास के सहयोग से व्यवस्थित रूप से नाप के अनुसार 100 बालक बालिकाओं को जर्सीओं का वितरण करवाया