तिगरिया विधालय के लिए भूमि हेतु शिविर मे एसडीएम काे डायरेक्टर वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे समर्पण की अभिशंसा का साैपा प्रस्ताव
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) तिगरिया के पंचायत समिति सदस्य बीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे एसडीएम काे विधालय के लिए भूमि हेतु समर्पण की अभिशंसा का लिखित मे प्रस्ताव साैपा है।
जानकारी के अनुसार कठूमर पंचायत समिति ग्राम पंचायत तिगरिया मे प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान एसडीएम रामकिशाेर मीणा काे तिगरिया के पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व मे ग्रामीणाे ने विधालय काे भूमि हेतु समर्पण अभिशंषा का लिखित मे प्रस्ताव साैपा है। वही प्रस्ताव मे बताया की ग्राम तिगरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे भवन का अभाव है। विधालय मे 8 कमरे है। परिसर भी नहीं है। व अतिरिक्त कक्षा कक्षाे हेतु भूमि भी नही है। विधालय भवन से 50 मीटर दूरी पर ही खसरा नं. 564/926 रकबा 0.13 हैक्टेयर राजकीय औषधालय के नाम भूमि है। यह भूमि बर्षाे से अनुपयोगी पडी हुई है। जहाँ कोई औषधालय संचालित नही है। औषधालय पीएचसी रामनगर मे संचालित है। उक्त भूमि को विधालय काे समर्पित कर दी जाए ताे यह भूमि विधालय के विकास मे उपयाेगी हाेगी। इस भूमि काे विधालय हेतु समर्पण का प्रस्ताव दिया है।