यूरिया खाद पाने के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, आपस में हुए नोंकझोंक
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित एक खाद बीज विक्रेता की दुकान पर गुरुवार को सुबह दस बजे यूरिया खाद के कट्टे वितरण होने की जानकारी पर कस्बा सहित आस पास के क्षेत्र के सैकड़ों से अधिक किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाद के कट्टे पहले लेने की होड़ में मौके पर ग्रामीण आपस में नोंक-झोंक करने लगे। बढ़ती हुई भीड़ और बिगड़ते माहौल के कारण खाद बीज विक्रेता को वितरण के दौरान बीच में ही दुकान बंद करनी पड़ी। सुचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत बर्डोद के पूर्व सरपंच रामौतार सैनी ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन विफल रहा, बाद में बहरोड़ थाना पुलिस को ग्रामीणों के हंगामा करने की सुचना पर पहुंचे थाना पुलिस के जवानों की मौजूदगी में यूरिया खाद के कट्टों का वितरण किया गया। मौके पर दोपहर तक ग्रामीणों की भारी भीड़ रही।