पीडी खातों के विरोध में सरपंचों ने ग्रामपंचायत कार्यालयो पर तालाबंदी कर जताया विरोध
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के ब्याज रहित पी डी खातो के खोलने के आदेशो को निरस्त करवाने व जयपुर मे संरपच संघों के आव्हान पर गुरुवार को सभी पंचायतो पर कार्यों का बहिस्कार कर राजीव गांधी सेवा केंद्र कार्यालयो पर ताला बंदी कर बन्द रखे गये । जिससेआम जनता के कोई कार्य नहीँ हुये। सरपंच संघ ड़ीग के अध्यक्ष राजा राम सिनसिनी का कहना है कि सरकार का ग्राम पंचायत स्तर पर पीडी खाता खोलने का निर्णय पूरी तरह गैर व्यवहारिक और ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में कटोती है सरकार के इस निर्णय से ग्राम पंचायतों को समय पर राशी मिलने. बैको के छुट्टियों के समय.दुरदराज क्षैत्रो मे बैक नहीं होने कि समस्या. बैको का रवैया आदि से विकास कार्यों में विलंब बताना आवश्यक होने वाली परेशानियों को देखते हुये सरकार पुर्ववत् व्यवस्था ही रखनी चाहिए ।