सरपंच संघ ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बयाना/भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना के संरपच संघ के सदस्यो ने सोमवार को ग्रामीणो की भारी भीड के साथ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुऐ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सरंपच संघ के सदस्यो ने दीवान शेरगढ व मैजरसिहं पहलवान के नेतृत्व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव जसपुरा मौरौली के एक पूर्व सरंपच व कलसाडा पुलिस चैकी के एक अधिकारी पर ग्रामीणो को झूठे मुकदमो में फसाने और पुलिस उत्पीडन के आरोप लगाते हुऐ निष्पक्ष जांच व आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में बताया है कि पुलिस व राजनैतिक साजिश के चलते गांव जसपुरा मौरौली की बुर्जुग महिला सरंपच व उसके परिजनो को भी झूठे मुकदमो में जबरदस्ती फसाया जा रहा है। जबकि उनका एफआईआर में कहीं भी नाम नही बताया है। ज्ञापन में जसपुरा मौरौली की महिला सरंपच की ओर से दर्ज कराये गये दो मुकदमो में पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नही किये जाने की भी शिकायत करते हुऐ सरंपच संघ के सदस्यो ने सरंपच संघ की ओर से आन्दोलन की भी चेतावनी दी है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिलाऐ भी मौजूद रही।