अवैध खनन व अवैध परिवहन के विरोध में किसान यूनियन ने ज्ञापन सौपकर आन्दोलन की दी चेतावनी
अवैध खनन व अवैध परिवहन के विरोध में किसान यूनियन ने ज्ञापन सौपकर आन्दोलन की दी चेतावनी,राज्यसरकार के मंत्री और पालिकाध्यक्ष व खनिज विभाग के एसएमई पर लगाए आरोप
बयाना /भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,01 फरवरी। बयाना में इतारती पत्थर के अवैध खनन व अवैध परिवहन के विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्वावता के कार्यकर्ताओ व अन्य लोगो ने यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कंसाना के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुऐ उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर इसकी रोकथाम के प्रभावी उपाय व इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाही की मांग की।
उन्होने इस दौरान राज्य सरकार के एक मंत्री व उनके कथित करीबी पालिकाध्यक्ष एवं खनिज विभाग के एक एसएमई सहित खाकी व खादी के गठजोड से बयाना-रूपवास के संरक्षित वन्य जीव्य अभ्यारण क्षेत्र में बडे पैनामे पर इमारती पत्थर के अवैध खनन और उसका खुलेआम अवैध परिवहन व व्यापार होने के आरोप लगाते हुएं निष्पक्ष जांच और लिप्त लोगो के विरूद्व कार्रवाही की मांग करते हुऐ कहा कि सुप्रिम कोर्ट की रोक के बाद भी यहां बडे पैनामे पर हो रहे अवैध खनन से सरकार को रोजाना करोडो रूप्या के राजस्व की हानि हो रही है। वहीं जंगल व पर्यावरण सिस्टम खतरे में पड गया है। इस ज्ञापन में दस दिन में कार्यवाही नही होने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौपते समय जोगेन्द्रसिहं कंसाना, राजकुमार चहल, गौरव कर्दम, पवन कुमार, संजय भाष्कर,सिद्वात धाकड, लाखनसिहं,शेरसिहं,हरगोविन्द चौधरी आदि भी मौजूद रहे।