शिविर में आये सरपंच के वाहनों का कटा चालान, विरोध में सरपंचो ने विकास अधिकारी व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को आयोजित पांच दिवसीय शिविर में आये सरपंचो का न्याययिक मजिस्ट्रेट के कहने पर पुलिस द्वारा चालान काटने के विरोध में सरपंच संघ ने बीडीओ श्रीमती हेमंत चांदोलिया व एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति सभागार में सोमवार से आयोजित हुए पांच दिवसीय शिविर में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे थे, जिनमे से कुछ सरपंचगण द्वारा अपने वाहन पंचायत समिति परिसर में ही निवास कर रहे मुंसिफ मजिस्ट्रेट के मुख्य द्वार पर खड़े कर दिए, जिस पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट द्वारा बावद सरपंच व नंगली ओझा सरपंच के वाहनों के पुलिसकर्मियों को बुलवाकर नो पार्किंग के चालान कटवा दिए, जिसको लेकर सरपंच संघ में रोष व्याप्त हो गया, सरपंच संघ द्वारा एक लिखित में ज्ञापन विकास अधिकारी व एसडीएम को सौंपकर मांग की गई कि पंचायत समिति परिसर में नियम के विरुद्ध न्याय विभाग के अधिकारी को क्वार्टर का आवंटन किया हुआ है, जिसे शीघ्र खाली कराया जावे, यदि मंगलवार सुबह 11 बजे तक विकास अधिकारी व उपखण्ड प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो समस्त सरपंच पांच दिवसीय शिविर का बहिष्कार करेंगे, साथ ही पांच दिन बाद यदि क्वार्टर खाली नहीं किया गया तो पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप यादव, जयसिंह गुर्जर, सत्यवीर, धर्मेंद्र चौधरी, उदयसिंह जोरिया सहित अनेक सरपंच मौजूद रहे।