चिलचिलाती धूप औऱ उमस से जीना हुआ मुहाल
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) समूचे ड़ीग उप खंड में इन दिनों भीषण गर्मी औऱ चिलचिलाती धूप के चलते लोगो का जीना मुहाल हो रहा है। इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है सूरज आग उगल रहा है तो जमीन तप रही है। जिससे लोगो का घरो से निकलना मुश्किल हो रहा है।दिन निकलते ही जबतक भगवान भास्कर के दर्शन नही होते है लोग सड़कों पर दिखाई देते है जैसे ही सूरज चढ़ने लगता है धूप शरीर को झुलसा ने लगती है फिर तो जरूरत मंद लोग ही चेहरा ढककर घरों से बाहर निकलते दिखाई देते है। पूरी दुपहरी बाजारो में सन्नाटा पसरा दिखाई देता है। सिर्फ बाहनों की आवाजाही नजर आती हैं पैदल लोग इक्का दुक्का ही नजर आते है। लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू की शिकंजी, बेलगिरी और आम के जूस की दुकानों और रेहड़ियों पर खड़े नजर आते है। तेज गर्मी के साथ साथ उमस और पूरे दिन औऱ रात में भी गर्म हवाएं चलने से लोगो का बुरा हॉल हो रहा है क्योंकि भीषण गर्मी से उन्हें ना दिन में चैन मिल रहा है ना रात में राहत मिल पा रही। औऱ वर्ष जुलाई शुरू होते ही इन दिनों मे मानसून आने से बरसात शुरू हो जाती थी जिससे तापमान गिरकर गर्मी कम हो जाती थी पर अभी तक मानसून का कोई पता नही है।लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बरसात के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है।