फेसबुक पेज महामाया अलवर से बिच्छू बाबा के कराए लाइव दर्शन
अलवर (राजस्थान) पुजारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि यह मंदिर 125 साल पुराना है यह बजाजा बाजार बिच्छू की गली में स्थित है। बिच्छू बाबा का यह मंड है और यही बिच्छू बाबा बैठा करते थे, बिच्छू बाबा बिच्छू,सांप आदि के जहर उतारा करते थे साथ ही पीलिया एवं बुखार का झाड़ा भी लगाया करते थे। बुजुर्गों का कहना है कि बाबा के पास एक घोड़ा था जिससे वह आया जाया करते थे, बाबा बहुत ही अंतर्यामी एवं सिद्ध पुरुष थे आज भी बाबा की सवारी रात में निकलती और यह सवारी उन्हीं को दिखती है जिसके अच्छे कर्म होते हैं।बिच्छू बाबा का विशेष दिन गुरुवार होता है इस दिन सुबह एवं शाम को आरती होती है साथ ही खीर एवं कड़ी चावल का भोग लगाया जाता है। कोरोना काल में आमजन को सरकार की सभी गाइडलाइन का पालना करनी चाहिए।