सेवा करना परोपकार से कम नहीं है:- सौथलिया
जाखल अस्पताल में डॉक्टर्स डे पर हुआ छह चिकित्सकाे का सम्मान
जाखल (उदयपुरवाटी, झुञ्झूनु/राजस्थान) पीडित मानवता की सेवा करना ही जीवन की कामयाबी का मूल आधार है. राेगियाे की सेवा करना सर्वोपरि है . ऐसे चिकित्सक वास्तव में ही भगवान का रुप हाेते है. यह कहना है. मुंबई प्रवासी एवं जाखल निवासी भामाशाह सेठ श्यामसुन्दर साैंथलिया का ! वे गुरुवार को डॉक्टर्स डे पर अलॉयंस क्लब जाखल की ओर अस्पताल परिसर में आयोजित चिकित्सकाे के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बाेल रहे थे. उन्हाेने कहॉ कि काेराेना कॉल मे काेराेना योद्धा बनकर राेगियाे की सेवा करने वाले जाखल अस्पताल के छह चिकित्सकाे के कार्य से ग्रामवासी खुश हैं . ऐसे में अलॉयंस क्लब द्वारा उनका सम्मान किया गया है. अस्पताल भवन निर्माता भामाशाह सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया ने कहा कि वे अपनी जन्म स्थली जाखल गांव से जुडे हुए हैं. गॉव के विकाश के लिए संदैव तत्पर है. समाराेह की अध्यक्षता अलॉयंस क्लब जाखल के अध्यक्ष पूर्व विकास अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने की .विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच पृथ्वीराज सिंह शेखावत थे. दाेनाे ने चिकित्सकाे के कुशल कार्य व भामाशाह सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया की भुरभुरी प्रशंसा की. इससे पूर्व अलायंस क्लब जाखल की ओर से चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुरारी लाल सैनी .डॉ. सुनील गुप्ता .डॉ. सुभानी चौहान. डॉ.अमन लाम्बा सहित दाे अन्य चिकित्सकाे का पुष्प माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य नाथू लाल शर्मा. नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सींघल. नरेंद्र सिंह. श्रवण सिंह. शिशुपाल मीणा. ग्राम सेवक दयाराम मीणा. ग्राम सहायक सुमेर पुरी. सुरेश गुप्ता. रामसिह. अरविंद सिंह .शिवचरण मीणा .रामलाल माहीच. रविन्द्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण व अस्पताल स्टाफ मौजूद था. संचालन प्रधानाचार्य सुरेंद्र पारीक ने किया.