सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ स्काउट गाइड वार्षिक ग्रुप शिविर संपन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में हरी सेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रध्यापकों का स्काउट गाइड वार्षिक ग्रुप शिविर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ संपन्न हुआ। शिविर संचालक सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार सात दिवसीय ग्रुप शिविर में स्काउट गाइड संगठन, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, पायनियरिंग, लेसिंग, कैंप क्राफ्ट ,प्राथमिक चिकित्सा, ध्वजा रोहण, ध्वजाअवरोहण, स्काउट गाइड का प्रगतिशील प्रशिक्षण, पोशाक, बीपी सिक्स, योग प्राणायाम, आदि विषयों का स्काउट गाइड के प्रशिक्षक अशोक शर्मा, नरेश वैष्णव ,राधेश्याम शर्मा, कैलाश दाधीच, उर्मिला पाराशर ,रामकन्या जीनगर स्काउटर , गाइडर द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।सीओ स्काउट विनोद घारू एवं गाइड अनीता तिवारी ने शिविर संचालक एवं प्रशिक्षकों का शिविर के सफल संचालन के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद तिवारी के अनुसार शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, छात्र अध्यापकों के लिए स्काउट गाइड ग्रुप शिविर का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में अनिवार्य है जो इन्होंने शिविर में पूर्ण किया।