इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने प्रारंभ किया फस्ट एड ट्रेनिंग कार्यक्रम
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भीलवाड़ा द्वारा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में फर्स्ट एड ट्रेनिंग (प्राथमिक उपचार) कार्यक्रम की शुरुआत करी!विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ माइनिंग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई! विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की राजस्थान के राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र द्वारा निर्देशित इंडियन रेड क्रॉस प्रसीक्षण को अधिक से अधिक विश्वविद्यालय में शुरू करने की पहल पर संगम विश्वविधालय में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया! आईआरसीएस,भीलवाड़ा टीम के सचिव रमेश मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष कवर लाल पोरवाल, सह सचिव सुशील मरोटिया ने अपने उद्बोधन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की संरचना के बारे में बताया! विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने माइनिंग क्षेत्र में रोजगार,तथा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में बताया! माइनिंग हेड आनंद शर्मा ने बताया की प्रशिक्षण शिविर दो बेच में चलेगा तथा अंत में सभी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा! अंत में रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्रशिक्षण शिविर की सफलता की शुभकामना दी! कार्यक्रम में इंजीनियरिंग विभाग के डिप्टी डीन प्रो अर्चना अग्रवाल, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्याम सिंह लखावत, एनएसएस के अजय जायसवाल, एनएसएस के डा श्वेता बोहरा, अभिषेक व्यास,आईआरसीएस से डा स्वाति सिंह, डा प्रियल बंसल,कुलराज राठौड़ आदि उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने किया!