भारत भ्रमण पर स्काउट गाइड कोरोना जागरूकता अभियान में
भीलवाड़ा,राजस्थान / बद्रीलाल माली
भीलवाड़ा:- राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय हलेड़ में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत जो दिनांक 13/12/2020 को कोरोना जागरूकता का लक्ष्य लेकर स्काउट गाइड द्वारा आयोजित साहसिक गतिविधि शिविर में भाग लेने बाइक पर चले थे वो लगभग 1250 किमी का सफ़र कर दिनांक 15/12/2020 शिविर स्थल पर पहुँच गये ।
उन्होंने बताया कि मार्ग में परबतसर , सीकर , कुरुक्षेत्र , चण्डीगढ़, पेंढोर , कुल्लू ओर भी कही स्थानो पर रुक कर लोगों से कोरोना के बारे में बात की व पेंप्लेट ,मास्क व पोस्टर दे कर उन्हें दो गज दूरी , मास्क हे ज़रूरी के बारे में समझाया । शिविर में भी अन्य राज्यों से आये शिविरार्थ्यों को अधिक जागरुक रहने के लिये प्रेरित कर रहे है । उन्हें इस वर्ष मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उत्कृष्ठ कार्यों के लिये राज्यस्तरिय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है शिविर समाप्ति के पश्चात अन्य मार्गों से होते हुए दिनांक 20/12/2020 भीलवाड़ा पहुँचेंगे ।