एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, महात्मा गांधी नरेगा कार्यालय पर लटका मिला ताला
पंचायत समिति कार्यालय सहित अटल सेवा केंद्र पर 27 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने 27 जनवरी बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय डीग और अटल सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो महात्मा गांधी नरेगा कार्यालय पर ताला लटका मिला तथा दोनों कार्यालयों में 27 कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। उपखंड अधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार के अनुसार बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति कार्यालय में 3 सहायक विकास अधिकारी एक कनिष्ठ अभियंता , 11 मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जबकि महात्मा गांधी नरेगा कार्यालय पर ताला लगा मिला ।जहां 9 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अटल सेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति कार्यालय में व्याप्त गंदगी पर उपखंड अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को साफ सफाई रखने और ड्यूटी पर समय पर आने के निर्देश दिए।