पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए एसडीएम ने किया वृक्षारोपण
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के सीकरी रोड पर मौजूद उपखंड कार्यालय पर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण किया इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा कनिष्ठ अभियंता सुरेश चंद शर्मा राजेश सिंह,श्याम सुंदर सोनी मोजूद रहे,एसडीएम ने वृक्षारोपण का महत्त्व बताते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष है तो कल है क्योंकि धरती पर जीवन जीने के लिए पेड़ो का होना अति आवश्यक है ,मनुष्य जीवन मे पेड़ो की अहम भूमिका है जिनसे हम ऑक्सीजन,ईंधन,फल,फूल,आदि सम्बंधित उपयोगी संसाधन सामग्री उपलब्ध होती है उन्होंने बताया की आज के युग मे विकास की ओर बढ़ते हुए इस युग मे धरती पर मोजूद संसाधनों का हनन हो रहा है ,जिससे विकास की ओर बढ़ रहे है तो दूसरी ओर विनाश भी बढ़ रहा है पेड़ो की कटाई से जंगल समाप्त हो रहे है ,जिससे मनुष्य जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।