एसडीएम ने बिना मास्क वालों के काटे चालान और दुकानदारों से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की समझाइश
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड पर एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ दुकानदारों से कोरोना वैक्सीनैशन को लेकर समझाइश की ओर बिना मास्क वाहन चालकों और दुकानदारों के चालान काटे और उन्हें समझाइश की कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
एसडीएम कैलाश शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के पांचवें चरण में 45 से 60 वर्ष के लोगों को भी शामिल किया गया है और सरकारी हॉस्पिटल में निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है उसके बावजूद लोगों में जागरूकता के अभाव में टीकाकरण बहुत कम संख्या में हो रहा है।
इसके लिए मैंने अपनी टीम के साथ रामगढ़ कस्बे के दुकानदारों को टीकाकरण के लिए समझाइश की है। इस दौरान एसडीएम कैलाश शर्मा के साथ धर्मी गुर्जर,मोहनलाल पटवारी,सुरेश चंद वर्मा, एएसआई बंशीलाल ,कांस्टेबल ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार, एवं होमगार्ड मौजूद रहे।