लॉकडाउन में खुली मिली तीन दुकानें सील, 13500 रुपये का वसूला जुर्माना
खैरथल (अलवर, राजस्थान) सोमवार को कस्बे में नगरपालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा सँयुक्त रूप से चलाए अभियान के तहत दो मीट की दुकान व एक जूते चप्पल की दुकान खुली पाए जाने पर 72 घण्टे के लिए सील की गई । पालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में बाजारों में चोरी छिपे दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान बेचने की मिल रही निरन्तर शिकायत के आधार पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।
सँयुक्त टीम द्वारा कस्बे के लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड ,रेलवे फाटक ,चालीस फुटा रोड ,दादरहेड़ा रोड पर तीन दुकाने सील करते हुए अन्य दुकानों से साढ़े तेरह हजार की जुर्माना राशि वसूल की । कार्यवाही के दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता ,कनिस्ट अभियंता मोतीलाल वर्मा ,राजस्व निरीक्षक नारायण गुप्ता ,प्रताप सहित थानाधिकारी नन्दलाल जांगिड़ सहित पुलिस बल मौजूद रहे ।