प्रजापति महासभा राजगढ़ की ओर से आयोजित हुआ द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) प्रजापति महासभा राजस्थान शाखा राजगढ़ की ओर से कस्बे के लव कुश गार्डन में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज की 144 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के बच्चों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है।
उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं को शिक्षा अवश्य दिलाये। गांव में जो बच्चे गरीब हैं और पढ़ने में होशियार है उन्हें भामाशाह आगे आकर उन प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रमन लाल प्रजापत,डॉ बी एल कुलछनिया, तुलसी राम बड़ेरिया, राजीव प्रजापत, कुम्हार सभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, रतिराम,डॉ मुकेश प्रजापत ने अपने विचार रखे।शाखा के प्रवक्ता गिर्राज प्रसाद प्रजापति ने बताया कि 144 छात्र-छात्राएं, राजकीय सेवा में चयनित व जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिरंजी लाल प्रजापत ने की। मंच संचालन गिर्राज प्रसाद प्रजापत ने किया।