स्व. डॉ. श्रवन सैनी के परिजनों को फार्मा कंपनी द्वारा किया ₹5 लाख का चेक भेंट
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
. कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण सैनी का निधन कोविड-19 के चलते जयपुर में इलाज के दौरान हो गया था। उस समय भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने उनके परिजनों की आर्थिक मदद की थी। उसी के मद्देनजर दवा निर्माता मैनकाइंड फार्मा कंपनी के द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में परिजनों को चेक भेंट किया गया। आपको बता दें कि डॉक्टर श्रवण सैनी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु रोग के पद पर कार्यरत थे। उसी दौरान कोरोना बिमारी होने के कारण उनका जयपुर में इलाज के दौरान देहांत हो गया था। डॉक्टर प्रकाश चंद सैनी ने बताया कि सबसे पहले स्व. डॉक्टर सैनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दवा निर्माता मैनकाइंड फार्मा कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह दिनेश कुमार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में 100 करोड़ रुपए कोरोनावरियर्स के रूप में काम करने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी तथा नर्सिंग स्टाफ के निधन पर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जा रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए उदयपुरवाटी राजकीय सेवा में कार्यरत डॉ. श्रवण सैनी का निधन हो गया था। उनके परिवार को भी मैनकाइंड फार्मा कंपनी के द्वारा ₹500000 का चेक परिजन पत्नी संतोष देवी तथा बेटा राहुल को कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह व उनके सहयोगी दिनेश कुमार के द्वारा चेक भेंट किया गया। कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स व पुलिस कर्मी की ड्यूटी के दौरान कोरोना के काल से ग्रसित हो गए और उस दौरान जिनका निधन हो गया उनको ₹500000 तथा नर्सिंग स्टाफ को ₹300000 की आर्थिक सहायता देकर सहयोग किया जा रहा है। इसी के तहत उदयपुरवाटी के स्वर्गीय डॉक्टर श्रवण सैनी तथा गुढ़ा गोड़जी के निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ. केके सैनी के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का चेक मैनकाइंड फार्मा कंपनी के द्वारा दिया गया है। इस दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करने पर डॉक्टर के परिजनों ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान कैलाश चंद्र, दिनेश कुमार, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, कृष्ण कुमारसैनी सहित आस्था चाइल्ड अस्पताल के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद थे।