महिला के बालों मे थूंकने के विरोध में सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी ने जावेद हबीब का पुतला फूंका
भीलवाडा ( राजस्थान/ राजकुमार गोयल) विगत दिनों मुजफ्फरपुर मे हेयर स्टाईलर जावेद हबीब द्वारा अपनी एक कार्यशाला मे एक महिला की हेयर कटिंग करते समय बालों मे थूंकने की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल होने पर देश भर के लोगों द्वारा इस घटना का विरोध दर्ज कराया और इसी कडी मे सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाडा द्वारा सूचना कैन्द्र चौराहे पर जावेद हबीब का पुतला दहन किया गया ।
सेन समाज की ईकाई के रूप मे सेन क्षोरकर वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष देवी लाल सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जनवरी 2022 को मुजफ्फरनगर के एक सेमिनार मे जावेद हबीब ने अपने एक सेमिनार मे एक महिला को स्टेज पर बुला कर उसके बालों को काटने और उसमें थूकने के साथ ही यह कहते सुना गया कि इस थूक में जान है जिसके विरोध स्वरूप सोसायटी के सभी सदस्यो ने सूचना केंद्र पर पुतला फूंका गया ।
सेन युवा एकता मंच अध्यक्ष विकास सेन ने बताया कि जावेद हबीब द्वारा किए गए इस कृत्य से एक महिला का सरेआम अपमान होने के साथ ही हमारे इस सैलून व्यवसाय की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है जिसके लिए जावेद हबीब को सार्वजनिक रूप से माफी माॅगनी चाहिए और आमजन को भी ऐसे लोगो से सावधान रहकर इनका बहिष्कार करने की अपील की ।
हबीब के पुतला दहन के वक्त आमजन ने भी पुतले पर थूकने के पश्चात उसे फूंक दिया गया
मनोहर सेन, बजरंग सेन, सागर सेन, राहुल सेन, दीपक सेन, जसवंत सेन, प्रकाश सेन, शिवराज सेन, कैलाश सेन, संजय सेन, चंद्र प्रकाश सेन, दिनेश सेन, बंशी लाल सेन, रामकिशन सेन, भैरू सेन, मुरली सेन, राकेश सेन, छोटू सेन,प्रदीप सेन, जीतू सेन, कन्हैया सेन, मुकेश सेन उपस्थित थे ।