फसल खराबे से आहत किसान आकाशीय टंकी पर चढे,विधायक वाजिब अली के मुआवजा दिलाये जाने के ठोस आश्वासन के बाद नीचे उतरे
ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान,किसानों ने मुआवजा दिलाये जाने की मांग की
जनूथर (डीग, भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम सिंह) कस्बा जनूथर सहित आसपास के दर्जनों गाँवों में शनिवार को प्रकृति ने जमकर कोप ढहाया जहाँ अलसुबह से ठीक पूर्व 4.30 बजे क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई।कहीं कहीं नीबूं तो कहीं कहीं बेर के आकार के ओले गिरे जिससे जमीं पर ओलों की चादर बिछ गई।ओलावृष्टि का ये दौर 10-15 मिनट तक चला जिससे फसलें चौपट हो गईं।ओलावृष्टि से क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में बोई जाने वाली रबी की नाजुक फसल सरसों को काफी नुकसान हुआ है।फसल में हुए नुकसान के मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर नाहरौली शीशवाडा मवई मौरौली आंखोली सिनसिनी श्यौरावली गारौली के दर्जनों किसानों ने उपतहसील कार्यालय के समक्ष पडाव डाल दिया।वहीं फसल खराबे से आहत कुछ किसान आकाशीय टंकी पर भी चढ गये।दोपहर बाद किसानों के दर्द को साझा करने नगर विधायक वाजिब अली पडाव स्थल पहुंचे जहाँ टंकी पर चढे किसानों को नीचे उतरने का आग्रह किया।विधायक ने फसल खराबे का शीघ्र सर्वे करा मुआवजा दिलाये जाने की बात कही।विधायक द्वारा मदद के ठोस आश्वासन के बाद किसान टंकी से उतरे।वहीं विधायक ने क्षेत्र में खेतों पर पैदल कूच कर फसल खराबे का जायजा भी लिया जहाँ फसलों में 90 से 95 प्रतिशत तक नुकसान होने की बात स्वीकारते हुए सरकार द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतीश बंसल दाँतलौठी सरपंच उदय सिंह फौजदार करतार सिंह जनूथर ने संकट की इस विकट घडी में किसानों का पूर्ण कर्जा माफ किये जाने को लेकर गिरदावर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।कस्बा निवासी सत्यप्रकाश शास्त्री पूरन बली मेघ श्याम चौधरी सहित दर्जनों किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि रबी फसल बुबाई के समय भी उन्हें कुदरत की मार झेलनी पडी वहीं अब ओलावृष्टि ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।यदि सरकार द्वारा उन्हें शीघ्र मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान अनिश्चितकालीन पडाव डालने पर मजबूर होंगे।