सेन समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजित हुआ सेन समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन
हरणी महादेव /भीलवाड़ा / रामनिवास सेन कोशीथल
परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2021 महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर पवित्र स्थल हरणी महादेव में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में श्री सेन जी महाराज एवं नारायणी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
दीप प्रज्वलन में विवाह समिति के संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सेन कटार समिति के अध्यक्ष बालू लाल सेन रिटायर्ड नायब तहसीलदार आम मेवाड़ सेन समाज चारों चौखला मातृकुण्डिया अध्यक्ष रोशन लाल मेंघरास , मांगीलाल कुण्डिया ,देवीलाल सेन देवली ,रामनिवास सेन कोशीथल ,हरिशंकर , नन्दराम गोपालपुरा ,दिनेश सेन आसींद ,लक्ष्मी लाल ढोसर ,दिनेश सेन जोगरास ,सत्यनारायण मेहन्द्रगढ़ नारायण आरणी ,भगत सेन पूर्व अध्यक्ष, मनोहर लाल सेन मांडल उपाध्यक्ष, जगदीश चंद्र सेन उपाध्यक्ष, राजकुमार रतनपुरा उपाध्यक्ष एवं बाबूलाल गहलोत पूर्व कोषाध्यक्ष शम्भू सेन गुंदली ने दीप प्रज्वलन किया ।स्वागत उद्बोधन श्री सुरेश कुमार सेन कटार ने सभी आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत सत्कार किया ।
सत्यनारायण सेन कोरियर वाले ने प्रस्तावना भाषण प्रस्तुत किया ।
परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश और राजस्थान के सुदूर जिले बूंदी उदयपुर राजसमंद अजमेर से भी प्रतिभागियों ने अपना परिचय प्रस्तुत किया।
वक्ताओं ने समाज में लड़कियों की घटती संख्या पर चिंता जताई तथा सभी ने भ्रूण हत्या रोकने तथा विवाह में दहेज नहीं लेने का भी संकल्प किया।
संजय कुमार आमली ने पूर्व वैवाहिक परिचय सम्मेलन में वैवाहिक जोड़ा बनने तथा उसके पश्चात संपन्न सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने विवाह का प्रसंग सुनाकर सबको उत्साहित किया।
कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिनेश सेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया तथा आगंतुक युवक-युवतियों का पंजीयन कार्य श्री भेरूलाल सेन पांसल में कुशलता पूर्वक संभाला ।
परिचय सम्मेलन में कुल 141 जोड़ों ने अपनी सहभागिता की।
सम्मेलन के पश्चात अनेक युवक युवतियों का आपस में परिचय वैवाहिक संबंध तक बनने तक भी पहुँचे ।
सम्मेलन में आभार प्रदर्शन विकास सेन पांसल ने किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन नरेश कुमार सेईवाल ने किया । शांतिलाल सेन मदारिया ने बहुत अच्छी व्यवस्था में सहयोग किया