सेन समाज की बैठक हुई आयोजित, मृत्युभोज बंद करने का लिया फैसला
भीलवाडा ,राजस्थान
गंगापुर (भीलवाडा) । सेन समाज विकास समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें मृत्युभोज को बंद करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकाश चन्द्र सेन ने बताया कि सर्वसम्मति से गंगापुर में मत्यु भोज जैसी कुप्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है।जिसमें चांदमल सेन,कन्हैया लाल सेन ,कैलाश चन्द्र सेन ,सत्यनारायण सेन ,अशोक सेन, रतन सेन,रामनिवास सेन कोशीथल ,शिव लाल सेन ,ईश्वर लाल सेन ,गोरधन लाल सेन ,राधा कृष्ण सेन विक्रम सेन उपस्थित रहेb बैठक में मौजूद बुजुुर्गों ने कहा कि ऐसा दिखावा किस काम काए जो गरीब को कर्जदार बना दे।
ऐसी कुप्रथा बंद होनी चाहिए। एक ब्राह्मण को भोजन कराना ही पर्याप्त है। कोई भी कुप्रथा कभी भी धर्म सम्मतए शास्त्र सम्मत नहीं हो सकती। मृत्युभोज की बजाए आप गरीबों को दान कर दें या जनहित का कोई काम करवा दें। संतों.महात्माओं ने कहा कि घर में किसी के निधन पर मृत्युभोज एक सामाजिक कुरीति है। इससे अच्छा ब्राह्मणों को भोजन कराएं गायों को चारा और पक्षियों को दाना दें।
- संवाददाता रामनिवास सैन की रिपोर्ट