सीनियर आईएएस पी.सी. बेरवाल होंगे राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के मुख्य अतिथि
रणधीर सिंह बुडानिया की अध्यक्षता में आयोजित होगा राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन, डॉ.मेघा प्रवीण खोब्रागड़े व कानाराम कांटीवाल होंगे सम्मेलन में अति विशिष्ट अतिथि
सूरजगढ़ (झुंझुनु,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में गाँधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में धर्मपाल गांधी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व अन्य अतिथियों के नामों की घोषणा की गई। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को संस्कृति, विरासत और वीरों की धरती राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के झुन्झुनूं जिले में स्थित गांधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में क्रांतिवीरों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से कवि, लेखक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं साहित्यकार ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेकर गीतों व रचनाओं के माध्यम से देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. प्रतिभा पाॅल शिमला हिमाचल प्रदेश के द्वारा शहीदों के सम्मान में वंदेमातरम् गीत गाया जायेगा।
आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में सेवारत सीनियर आईएएस भरतपुर डिवीजन के संभागीय आयुक्त माननीय पी.सी. बेरवाल साहब होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. मेघा प्रवीण खोब्रागड़े एडीशनल डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेशाध्यक्ष माननीय कानाराम कांटीवाल और खुशी प्रयागराज मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती हिमाद्रि वर्मा, डॉ. निशा माथुर, श्रीमान गोपाल शर्मा, मनोहर लाल मोरदिया, एडवोकेट हजारीलाल सुनियां, प्रोफेसर जयलाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। समिति द्वारा साहित्यकारों की तीसरी सूची जारी करते हुए देहरादून से डॉ. राकेश कपूर, प्रयागराज से महक जौनपुरी, रायगढ़ छत्तीसगढ़ से उमा शंकर पांडे, झुंझनूं से समाचार पत्र भीम प्रज्ञा के संपादक हरेश पंवार, श्रीमती पार्वती मेघवाल, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश प्रसाद महरानिया, एडवोकेट संजीव कुमार सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सैन सूरजगढ़, दिल्ली से सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल शर्मा व उम्मेद सिंह, हरियाणा से पूर्ण सिंह आदि के नाम सम्मेलन में शामिल किये गये हैं।
बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, रवि कुमार, सुनील गांधी, सोनू कुमारी, दिनेश कुमार, पिंकी नारनोलिया, अंजू गांधी, अमित कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।