परिवार से बढ़कर है लोगों की सेवा - एसडीएम संतोष कुमार मीणा
बहरोड़ / अलवर/ योगेश शर्मा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बहरोड़ उपखंड अधिकारी सन्तोष कुमार मीणा अपनी टीम के साथ पूरे मुस्तैदी के साथ लोगों को कोरोना से बचाने में जुटे हैं। सेवा का ऐसा जज्बा कि गत दिनों एसडीएम खुद कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। क्वारंटाइन रहकर करोना को हराया।
एसडीएम सन्तोष कुमार मीणा ने बहरोड़ ब्लॉक में घूम घूम कर सभी से टीका लगवाने, बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने, दो गज की दूरी बनाने और विशेष तौर पर मास्क पहनने की अपील की। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दुकानदारों से समय के अनुसार दुकानें खोलने की भी अपील करते रहे ताकि क्षेत्र में कोरोना का असर ज्यादा नहीं हो। उपखण्ड अधिकारी ने दिन रात 24 घंटे जब कभी ब्लॉक के किसी भी गांव में किसी भी प्रकार की शिकायत आई वे वहां पहुंचे और समस्याओं का समाधान कराया। एसडीएम ने कहा कि इस कठिन दौर में हर इंसान में मानवता होनी चाहिए। इस दौरान वे अपने घर परिवार से बढ़ कर लोगों की सेवा में विश्वास करते हैं। वे चाहते हैं कि सभी लोग सूखी और रोग से मुक्त रहें।