एनएच 248 पर कस्बों में बनी सीवर लाइन चैंबर ले रहे हैं लोगों की जान
रामगढ (अलवर, राजस्थान) अलवर शहर के हनुमान मंदिर से नौगांवा बार्डर तक बने नैशनल हाइवे संख्या 248 पर आने वाले कस्बों में बरसात का पानी कस्बों का निकलने वाले गंदी पानी की निकासी के लिए डाली गई सीवर लाइन चैंबरों से टकराने से आए दिन जान लेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें ज्यादातर दुर्घटनाऐं रात के समय बडे वाहनों की तेज रोशनी से आंखें चुंधिया जाने के कारण हो रही हैं।
सड़क निर्माता कम्पनी ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए सड़क किनारे पैदल पथ पर पटरी से एक फुट ऊँचाई तक के चैंबर बना रखे हैं। जो कि रात के समय बजे वाहन की तेज रोशनी से छोटे वाहन चालक को दिखाई नहीं देते जिससे आए दिन दुर्घनाएं हो रही है। आज रात रामगढ कस्बे के देवनागर रेलवे फाटक के समीप रहने वाले
मनदीप सिंह पुत्र कंवरजीत सिंह किसी कार्यवश अपने घर से गोविंदगढ़ मोड़ जा रहा था कि सामने से आ रहे वाहन की लाइट के कारण बाइक सीवर के चेंबर से जा टकराई ।जिससे बाइक चालक घायल हो गया।घायल को प्रत्यक्षदर्शीयों द्वारा मौके पर लोगों की मदद से रामगढ सीएचसी पहुंचाया गया जनता डाक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया।
गौर तलब है कि दो दिन पूर्व इसी तरह नाडका गांव में रात के समय सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण चैंबर से टकराने से मुबारिकपुर निवासी मोनू गर्ग की अलवर से वापस अपने घर जाते वक्त हुई दुर्घटना में गम्भीर घायल हो गया था।
यदि प्रशासन ने चैंबरों को सड़क पटरी लेवल तक कराने पर ध्यान नहीं दिया तो लोगों को जानकार का नुकसान उठाना पडेगा।