अज्ञात वाहन ने मारी वीरमपुरा फीडर पोल को टक्कर, पांच जीएसएस केन्द्रो की विद्युत आपूर्ति 20 घन्टे से बन्द
दो दर्जन से अधिक गांवो में छाया अंधेरा ग्रामीण परेशान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बीति रात्रि को गांव बिडयारी व नगला झामरा के जंगलो के बीच वीरमपुरा फीडर की 33 केवी विद्युत लाइन के ध्वस्त हो जाने से इस लाइन के जुडे पांच जीएसएस केन्द्रो की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिसके कारण दो दर्जन से अधिक गांव रात भर अंधेरे रहे। पिछले 20 घन्टे से इन गांवो की बिघुत आपूर्ति बन्द होने से भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीणो को काफी परेशानीयो का सामना करने के साथ ही पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता विवेक शर्मा ने बताया कि रात्रि को किसी वाहन चालक ने नशे में 33 केवी फीडर लाइन के खम्बो में टक्कर मारकर खम्बो को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे विद्युत लाइन टूटने से विद्युत आपूर्ति बन्द हो गई। मंगलवार सुबह से ही बिघुत निगम की विशेष टीम एवं निगम के अभियन्ता इस लाइन की मरम्मत कर दुरूस्त करने में लगे हुऐ थे समाचार लिखे जाने तक भी लाइन की मरम्मत का कार्य जारी था। सहायक अभियन्ता ने बताया कि वीरमपुरा फीडर के ध्वस्त होने से गांव वीरमपुरा, बृहमबाद, महमदपुरा, तरसूमा व रूदावल आदि के जीएसएस केन्द्रो की विघुत आपूर्ति बन्द हो गई है। जिसके कारण इन से जुडे गांव भी प्रभावित हुऐ है। उन्होने बताया कि रात्रि 10 बजे तक बिघुत आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास किये जा रहे है।