शिव मंदिरो में उमड़ा भक्तों का सैलाब, गूंजे हर हर महादेव के जयकारे
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजार्चना के लिए भक्तो का तांता लगना शुरू हो गया । इस दौरान रूपेश्वर महादेव , नील कंठेश्वर ,चौमेदा महादेव,गंजेश्वर महादेव, दरीवेश्वर मंदिर सहित गणेश मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर श्रद्धालुओ ने पंचामृत से अभिषेक कर पूजार्चना की । इस मौके पर कई युवा भक्त गंगा जी से कावड़ लाकर भगवान शिव का अभिषेक करने ढोल मंजीरे बजाते हुए मंदिरों में पहुँचे । पुरूष व महिलाओं सहित बड़ी संख्या में युवाओ ने ब्रत रखने के साथ ही शिव मंदिरों में पूजार्चना कर घर में सुख शांति औऱ खुशियों की मनोती माँगी । उन्होंने अपनी कामना पूर्ण करने की प्रार्थना के साथ ही कोरोना महामारी से विश्व को शीघ्र मुक्त करने की भगवान शिव से आराधना की । महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिरों में बम भोले के जयकारे गूँज सुनाई दी । हर बर्ष फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का दिन महा शिवरात्रि के रूप में शिव आराधना के लिए विशेष माना गया है । मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था इस कारण भी महाशिवरात्रि पर्व को विशेषत: मनाया जाता है । इसी कारण क्वारी कन्याएं भी सुयोग्य वर के लिए भगवान शिव की विषेश पूजार्चना करती हैं । महाशिवरात्रि के पर्व को ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ।