सौ रूपये की खातिर गोली मारी, मामला दर्ज,
मेवात मे अवैध हथियार रखने से जुडा मामला, दबिश में नही मिले आरोपी
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) मेवात ठग गिरोह से लेकर अन्य अपराधीयो में अवैध हथियार रखकर सोशल मिडिया पर फोटो वायरल करना एंव कहासुनी पर फायरिंग करना आमबात हो गई है। जो पुलिस के लिए सिरर्दद बनी हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को गांव कनवाडी में अवैध हथियार से फायर करने वाले आरोपी की तलाश मे दबिश दी लेकिन आरोपी घर छोडकर फरार हो गया। जबकि घायल युवको का उपचार जयपुर चल रहा है। परिजनो ने जानलेवा हमले की रिर्पोट नामजद दर्ज कराई है।
सांवलेर गांव के हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले दो युवको को हथियार सहित गिरफ्तार करके लाई। जिनको जेल भेज दिया गया है। लेकिन अभी इनका एक साथी पुलिस की पकड से दूर है। कनवाडी गांव मे सौ रूपये को लेकर अवैध हथियार से फायरिंग कर युवक को घायल कर दिया था। जिसकी तलाश मे पुलिस ने शुक्रवार को दबिश दी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर घर से फरार हो गया है।जबकि घायल सरफराज को भरतपुर से जयपुर रैफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार अलताफ पुत्र असलूप निवासी कनवाडी हाल गूजर का नगला फिरोजपुर हरियाणा ने दर्ज रिर्पोट में बताया है कि वह व उसका भतीजा सरफराज कनवाडी मे पानी पीने के लिए थडी पर खडे हुए थे। वहा कनवाडी निवासी आदिल पुत्र रूजदार आ गया। उसने सरफराज की जेब से जबरदस्ती सौ रूपये छीना लिए सरफराज ने सौ रूपये वापस छिने तो उसपर कटटे से फायर कर दिया। सरफराज घायल होकर गिर गया। जिससे उपचार के लिए पहाडी चिकित्सालय लाऐ जहॉ से उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया। गम्भीर हालत होने पर उसे जयपुर भेज दिया गया है जहॉ उसका उपचार चल रहा है।
सुनील कुमार गुप्ता (थानाधिकारी पहाड़ी) का कहना है कि;- आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए कनवाड़ी में दबिश दी गई लेकिन आरोपी फरार हो गया