माह मे चार दिन फिर भी खारा पानी समय पर नही, भाजपा कार्यकर्ताओ ने समाधान नही होने पर आन्दोलन की चेतावानी दी
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) पहाड़ी कस्बे को मीठे पानी पिलाने के सपने लम्बे समय ये दिखाऐ जा रहे है लेकिन कस्बावासी आज भी मीठे पानी को तरस रहे है। जिसको लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सोपकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
कस्बे मेंजलदाय विभाग की ओर खारी पानी वितरण किया जा रहा हेै।वह भी असमय अपर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। वेसे प्रशासन जलदाय विभाग टैंकरो से मीठा पानी पहुचाने का दाबा करता है लेकिन हकीकत कुछ ओर है। कस्बे मे पानी वितरण का कोई समय निधार्रित नही है। सप्ताह में एक दिन पानी का वितरण किया जा रहा है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा है। केई मोहल्लो मे एक बूद पानी नही पहुच रहा है। गर्मी के मोसम आमजन पानी के लिए मारामारा फिर रहा है ।भाजपा कार्यकर्ताओ ने शिकायती पत्र मे चेतावनी देते हुए कहॉ की यदि 7 दिवस मेसमाधान नही हुआ तो आन्दोलन किया जावेगा।