आरएसी के आईजी ने 14 कम्पनी बटालियन के जाने हालत, अधिकारियो के शिफ्टिग की तैयारी
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) आरएसी के आईजी लता मनोज ने बुधवार को 14 कम्पनी बटालियान पहाडी का दौरा किया। कम्पनी मे अधिकारीयो के आफिस व आवास के भवनो का निरीक्षण कर हालतो का जायजा लिया। पानी के समस्या को लेकर विभागो के अधिकारी से की चर्चा।
पहाडी से धीमरी सड़क मार्ग पर स्थित 14 कम्पनी बटालियन परिसर मे अधिकारीयो के शिफ्टिग के लिए आवश्यक मिटिंग ली गई। जिसमें पानी की समस्या के समाधान पर चर्चा की । नायव तहसीलदार से जगंल में मीठा पानी होने की जानकारी जुटाई। जलदाय विभाग कें सहायक अभियंता , कनिष्ठ अभिंयता से पानी के आरओं प्लांट की चर्चा की जिन्होने स्थाई समाधान चम्बल का पानी आना बताया गया।जिसमें शीघ्र मिलने कीसम्भावना कम बातई गई है।जवानो के समस्याओ के बारे मे विस्तार से जानकारी ली उनका शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया है।अधिकारियो का आवश्यक निर्देश दिए है। जवानो को खरा पानी होने के कारण जवानो को मीठे पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है। वही आरएएसी के जवानो की एक कम्पनी के आवासो की भूमि गोपालगढ के जंगल मे है। लेकिन उसपर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। इस मोके पर आरएसी के कमान्डेट अरसद अली, डिपटी कमान्डेट रधुवीर सिह, बाग सिह, लेखराज यादव, नायव तहसीलदार रमेश चंद वर्मा, थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, जलदाय विभागकनिष्ठ अभियंता गंगाराम सहायक अभियंता व एईएन भूरी सिह विभाग के मौजूद थे।