सिघांडा गांव मे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभांरम्भ
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) गांव सिघांडा में बुधवार को श्रीमद भागवत गीता पाठ व कथा प्रवचन समारोह का शुभांरम्भ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो व पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर गांव में बैण्डबाजो के साथ महिला कलशयात्रा भी निकाली गई। जिसमें महिलाओ सहित ग्रामीणो ने भी बडी संख्या में व श्रद्वाभाव के साथ भाग लिया। इस अवसर पर महिलाऐ कलश यात्रा मे ंभजन गीत गाते व नृत्य करते चल रही थी।
वहीं ग्रामीण धार्मिक जयकारे लगा रहे थे। यह धार्मिक आयोजन बाबा प्रेमदास के सानिध्य में वहां के सीताराम मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया है। कक्षा समारोह के शुभारम्भ के समय प्रमुख रूप से माखन पण्डित, टीकमचंद, शिवचरन सैनी, भूपसिहं, शिवचरण कोली, अशोक तिवारी, करनसिहं, राधे, प्रदीप, गोपाल, खुशीराम,चेतराम, निर्भयसिहं व श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे। इस भागवत व कलश यात्रा का गांव मे जगह जगह आरती कर स्वागत सम्मान किया गया।