बयाना क्षेत्र के चर्चित हत्याकाण्ड मे हत्या के दो आरोपी फिर से लिये पुलिस रिमाण्ड पर
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना पुलिस वृत क्षेत्र के थाना गढीबाजना पुलिस की ओर से एक चर्चित हत्याकाण्ड के मामले में गिरफतार किये गये दो आरोपियो को बुधवार को फिर से न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनो आरोपियो को पुनः पुलिस को रिमाण्ड पर सौंपा गया है। पुलिस थाना प्रभारी महावीरसिहं कि गत 26 अगस्त को थाना क्षेत्र के गावं खेरीडांग में वहां के बीधाराम व देवीसिहं गुर्जर के पक्षो के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक पक्ष के देवीसिहं व उसका रिश्तेदार सियाराम गंम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिऐ जयपुर सवाई मानसिहं अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान गत 31 अगस्त को सियाराम ने दम तोड दिया। इस मामले में बाछिंत चल रहे खेरीडांग निवासी केदारसिहं व रामकुमार गुर्जर को पुलिस ने गिरफतार किया था। जिन्हें बुधवार को पुनः न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियो को अब तक गिरफतार कर चुकी है। मगर पकडे गऐ आरोपियो से न तो अभी तक सच उगलवा सकी है ना ही उनसे कोई हथियार बरामद किये जा सके है। पुलिस के अनुसार पुनः रिमाण्ड पर लिये गये आरोपियो से हथियार बरामद करने के लिऐ गहन पूछताछ फिर से की जाऐगी।