अवैध खनन के इमारती पत्थर से भरे तीन ट्रेक्टर ट्रोली पकडे
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कोतवाली पुलिस ने बीति रात्रि को बयाना के भरतपुर मेगा हाईवे पर गांव मुर्रिकी के पास कार्यवाही कर अवैध खनन के इमारती पत्थर से लगे तीन ट्रेक्टर ट्रोली जप्त किये है। पुलिस कोतवाली के हैडकास्टेबिल लालसिहं ने बताया कि बीति रात्रि को गश्त के दौरान मुर्रिकी गांव के पास कार्रवाही कर अवैध खनन के इमारती पत्थर से लदे तीन ट्रैक्टर ट्रोलियो को रोककर उनके ट्रेक्टर चालको से पूछताछ की गई। जिन्होने इमारती पत्थर से सम्बन्धित कोई भी टीपी या रवन्ना होना नही बताया तो पुलिस ने इमारती पत्थर से लदे ट्रेक्टर ट्रोलियो को जप्त कर थाने पर लाकर खडा करवा दिया। पुलिस के अनुसार तीनो वाहनो को एमबीएक्ट विभिन्न धाराओ के तहत जप्त कर आवश्यक कार्यवाही के वन व खनिज विभाग को सूचना दी गई है। जिनसे वन जीव संरक्षण व वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाऐगा। इस कार्यवाही की अन्य अवैध खननकर्ताओ को भवन लग जाने पर वह रात्रि को पुलिस की पकड में आने से पहले ही भागने में सफल रहे। इस कार्यवाही से अवैध खनन व परिवहन से जुडे लोगो में खलबली मची है।