अंबेडकर पार्क मे पानी की समस्या हुई खत्म, सरपंच ने भेट की समर्सिबल पम्प सैट
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर कस्बे के अंबेडकर पार्क में काफी समय से खराब पडी सबमर्सिबल मोटर बोर में पानी होने के बावजूद भी कई साल से खराब पड़ी हुई थी उसको गुरूवार को जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव ने ग्राम पंचायत कठूमर सरपंच से निवेदन किया कि अंबेडकर पार्क में एक समर्सिबल खराब है और बोर में पानी है। इसी को लेकर सरपंच शेरसिंह मीना ने नई सबमर्सिबल,रस्सा,नली का सेट उपलब्ध कराया कठूमर अंबेडकर विकास समिति जाटव समाज के अध्यक्ष महेश जाटव ने समाज के अध्यक्ष बनते ही अंबेडकर पार्क में भवन का रंग पेंट ऑफिस की साज-सज्जा, सबमर्सिबल,पानी ,लेट्रिन बाथरूम को सुचारु रुप से चालू साफ-सफाई छत में पाइप लगवाये तथा समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने सब से सलाह मशवरा कर विभिन्न कार्यो को अंजाम दे रहे हैं महेश जाटव ने कहा की जल्दी कार्यकारिणी का समाज के लोगों के साथ बैठकर सलाह मशवरा कर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा