ब्राह्मणों की सरेरी में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा निकाली
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र की बीके सरेरी पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष में 21 कलशो की शोभा यात्रा चारभुजा मंदिर से प्रारंभ हुई जो सरेरी बस स्टैंड से होते हुए गांव के सातों मंदिरों पर जाकर श्री श्री श्याम मंदिर पर पहुंची बाद में कथावाचक पंडित मुकुंद खंडेलवाल के द्वारा कथा को प्रारंभ किया गया
कथावाचक मुकुंद खंडेलवाल कथा का श्रवण करते हुए कहा कि संसार में कोई भी मनुष्य कितना भी पापी हो यदि उसने अपने जीवन में एक बार श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में कथा का रसपान कर लिया है वह भी इस भवसागर से इस संसार सागर से पार हो जाता है आयोजन करता मदनलाल चोटिया ने बताया श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन गायत्री कुंज ब्राह्मणों की सरेरी मैं सात दिनों तक अनवरत रूप से चलेगा जो भी भक्त गण इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए लाभ उठा सकते हैं!