सिरोही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात - खण्डेलवाल
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयासों के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकृत किए गए सिरोही मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने सिरोही जिले के लिए इसे बड़ी सौगात बताया और कहा कि इससे क्षेत्र के गांव, गरीब एवं आमजन को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ उत्कृष्ट उपचार उपलब्ध होगा और जनता को बड़ी राहत मिलेगी। क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री व क्षेत्रीय सांसद देवजी एम पटेल का आभार जताया।
शहर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मेडिकल सुविधाओ को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर गत वर्ष देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति के साथ राजस्थान को तत्तपरता से 16 नए मेडिकल कॉलेज प्रदान करना तथा गत 7 सालों में राज्य में कुल 23 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति देना केंद्र सरकार का प्रदेश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि जब सिरोही के लिए घोषणा हुई वो हम सिरोहीवासियो लिए किसी वरदान से कम नहीं थी और अब एक बड़ी सौगात के रूप में प्रधानमंत्रीजी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया जा रहा है यह इस क्षेत्र की जनता के लिए गौरव का विषय है। सिरोही के आम्बेश्वर धाम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 50 बीघा भूमि पर करीब 325 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का पहला बैच जुलाई 2022 में प्रारंभ होने की संभावना है।