वसुंधरा नगर में अवैध निर्माण रुकवाने विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के मंगलाना रोड पर स्थित वसुंधरा नगर में नियम विरुद्ध किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के बावजूद पुनः अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस हेतु वसुंधरा नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में विकास समिति के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि मंगलाना रोड पर वसुंधरा नगर कॉलोनी स्थित है। कॉलोनी के लिए दो रास्ते मुख्य सड़क मंगलाना रोड से जाते हैं। इन दोनों रास्तों की वर्तमान चौड़ाई लगभग 16 फुट है। दोनों रास्तों के मध्य एक काफी बड़ा भूखंड आया हुआ है। इस भूखंड का पट्टा नगर परिषद मकराना द्वारा जारी किया हुआ है। मकराना में मास्टर प्लान लागू है इस हिसाब से आवासीय पट्टे के लिए रास्ते की चौड़ाई कम से कम 30 फुट होनी आवश्यक है। लेकिन उपरोक्त भूखण्ड में व्यवसायिक निर्माण करवाया जा रहा है एवं रास्ते जो दोनों तरफ है उनकी चौड़ाई मात्र 16 फुट ही छोड़ी जा रही है। मुख्य रास्तो की चौड़ाई कम होने से हादसों का अंदेशा रहता है। वहीं आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कॉलोनी वासियों ने अवैध निर्माण कार्य किए जाने से रोष व्याप्त है। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि अनियमित व अवैध रूप से विधि विरुद्ध किए जा रहे अवैध निर्माण को तुरंत प्रभाव से रोका जाए तथा विभागीय स्तर पर इसकी जांच कराने तथा अवैध निर्माण की पूर्ववर्ती ना हो इस हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर वसुंधरा नगर विकास समिति अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सचिव हनुमान गढ़वाल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य कॉलोनी वासी मौजूद थे।