घर में थी बहन की शादी की रस्म भाई ने अस्पताल में तोड़ा दम, मातम में बदला खुशी का माहौल
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) गोरखपुर के बड़हलगंज के पिपरडाडी़ गांव में एक परिवार में शादी की खुशी का माहौल कुछ ही देर में मातम में बदल गया परिवार में एक तरफ बड़ी बहन की शादी हो रही थी और दूसरी ओर बड़े भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
लोगों ने समझदारी और सूझबूझ का परिचय देकर शादी की रस्में पूरी कराकर देर रात सब को लेकर घर पहुंचे लोगों ने फिर कराया अंतिम संस्कार।।
मृतक मनोज यादव को शादी के 3 दिन पूर्व से बुखार की शिकायत थी जिसे बड़हलगंज के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए लाया गया जहां प्लेटलेट कम होने की बात कहकर डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया अगले दिन सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो ऑक्सीजन की व्यवस्था घर पर ही कर दी गई ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण शादी के दिन मनोज को उनका बेटा सदर अस्पताल गोरखपुर दिखाने के लिए पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उपचार के लिए उसे भर्ती कर लिया बुधवार की रात 11:00 बजे मनोज की मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया जैसे तैसे शादी पूरी हो गई बहन की शादी की सारी जिम्मेदारी मृतक मनोज पर थी क्योंकि मनोज के पिता 20 वर्ष पूर्व ही गुजर चुके थे